Hindi, asked by sayangayan4976, 9 months ago

2. निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गये सवालों के जवाब देः
सुख और शोक
अंधकार और आलोक
मोह और मत्सर
शांति और संघर्ष
आते-आते बने रहें
तो आदमी को लगता है वह
जी रहा है अभी।
question regarding to the following
1. आदमी के जीने का आधार क्या है?
2. सुख और शोक से क्या तात्पर्य है?
3. जीवन में क्या आते रहते हैं?
4. हमें संघर्ष क्यों करना चाहिए?​

Answers

Answered by Anonymous
3

\huge\underline\bold\blue{AnswEr✓}

hello ... ur answer:-

  1. आदमी के जीने का आधार बहुत सारे है जैसे की:
  • सुख और शोक
  • अंधकार और आलोक
  • मोह और मत्सर
  • शांति और संघर्ष

2. सुख और शिख का तात्पर्य यह है कि :

) सुख: शांति; प्रसन्नता।

) शोख: शंख और आदि।

3. जीवन में सब तरह के भाव आते रहते हैं

Similar questions