Hindi, asked by keka25, 5 months ago

2. निम्नलिखित संकेत बिंदु के आधार पर एक अनुच्छेद लिखिए ।
समूह में अधिक बल होता है - एक व्यक्ति अकेला - अकेलेपन में कमजोरी, निराशा
और उत्साह हीनता - साथी के मेल से उत्साह में वृद्धि, जीवन में खुशी ।​

Answers

Answered by kumaraaayu
1

Answer:

समूह में अधिक बल होने से तात्पर्य है कि किसी भी काम को करते समय जब अकेला व्यक्ति उस काम को सही तरीके से करने में असमर्थ पाता है स्वयं को तो उस वक्त एकाग्रता के साथ कुछ रहते उसका साथ देते हैं जिससे उसे उस काम को संपूर्ण रूप से पूर्ण करने में सहायता प्राप्त होती है।

अकेलेपन में कमजोरी इसीलिए है क्योंकि किसी भी बड़े काम की शुरुआत अकेले नहीं की जा सकती और किसी भी बड़े या अभिन्न कार्य को करने हेतु अकेले शुरुआत करना संभव नहीं होता अर्थात मुश्किलों अपेक्षाकृत ज्यादा आती है।

मनुष्य में कमजोरी निराशा का दूसरा रूप है जो व्यक्ति कमजोर होता है वह बलवान की अपेक्षा निराश जल्दी होता है

Similar questions