Hindi, asked by arnav8865, 9 months ago

2. निम्नलिखित शब्दों का शुद्ध रूप लिखिए।
क्रष्ण,
आशीरवाद
टरेन
परकार​

Answers

Answered by pandaXop
9

✬ उत्तर ✬

➙ उपर्युक्त शब्दों के शुद्ध रूप इस प्रकार हैं

  • कृष्ण

  • आशीर्वाद

  • ट्रेन

  • प्रकार

___________________

व्याकरण वह माध्यम है जो हमें शुद्ध रूप से लिखना या बोलना सिखाता है।

भाषा के माध्यम से हम अपने मन के भावों या विचारों को बोलकर या लिखकर प्रकट करते हैं।

भाषा की सबसे छोटी इकाई वर्ण कहलाती है।

वर्णों के एक सार्थक समूह शब्द कहलाता है।

शब्दों का सार्थक समूह वाक्य कहलाता है।

Similar questions