Hindi, asked by kumargaurav91360, 4 months ago

2.
निम्नलिखित शब्दों के उपसर्ग बताएँ
अपूर्व, अभिप्राय, परिश्रम, अतिरिक्त, उपलक्ष्य, अनुसंधान, विशिष्टता
समास-विग्रह करें​

Answers

Answered by kartikkadian24
1

Answer:

अ,अभि,परि,अति ,उप ,अनु ,वि

Answered by bhatiamona
0

निम्नलिखित शब्दों के उपसर्ग बताएँ

अपूर्व, अभिप्राय, परिश्रम, अतिरिक्त, उपलक्ष्य, अनुसंधान, विशिष्टता समास-विग्रह करें​

निम्नलिखित शब्दों के उपसर्ग इस प्रकार होंगे :

अपूर्व : अ + पूर्व

उपसर्ग :

अभिप्राय : अभि + प्राय

उपसर्ग : अभि

परिश्रम : परि +  श्रम

उपसर्ग : परि

अतिरिक्त : अति + रिक्त

उपसर्ग : अति

उपलक्ष्य : उप + लक्ष्य

उपसर्ग : उप

अनुसंधान : अनु + संधान

उपसर्ग : अनु

विशिष्टता : वि + शिष्टिता

उपसर्ग : वि

व्याख्या :

उपसर्ग का प्रयोग शब्द के एकदम आरंभ में होता है।

उपसर्ग वे शब्दांश होते है, जो किसी शब्द के शुरु में लगते हैं। उपसर्ग उस शब्द के आगे लगकर एक तरह से विशेषण का कार्य करते हैं। उपसर्ग लगते ही उस शब्द या तो अर्थ बदल जाता है, या उस शब्द का अर्थ और अधिक विस्तृत हो जाता है। उपसर्ग किसी शब्द के लिये एक विशेषण का कार्य करते हैं।

उपसर्ग को अंग्रेजी में प्रीफिक्स कहते हैं।

#SPJ2

Learn more:

निम्नलिखित में से कौन सा शब्द 'अ' उपसर्ग से नहीं बना है?

अचानक, अधर्म, असत्य।

brainly.in/question/45164960

सेना में कौन-सा जो प्रत्यय जोड़ने से सैनिक बनता है ?

Similar questions