Hindi, asked by arunkumar261981, 3 months ago

2. निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए-
(क) चारों मित्रों का नाम बताओ।
(ख) मेरे को वे पुस्तकें चाहिए।
(ग) हमने खीर खाया।
(घ) मोहित कुरसी में बैठा है।
(ङ) गंगा भारत का पवित्र नदी है।
(च) मेले में अनेकों लोग आए थे।
(छ) अमित तुमको ढूँढ़ रहा है।
(ज) नेहा सातवें कक्षा में पढ़ती है।
(झ) वह आता-आता रुक गया।​

Answers

Answered by anshika4558
1

Answer:

क) चारों मित्रों के नाम बताओ.

ख) मुझे वे पुस्तकें चाहिए.

ग) हम खीर खाए.

घ) मोहित कुरसी पर बैठा है.

ङ) गंगा भारत की पवित्र नदी है.

च) मेले में अनेक लोग आए थे.

छ) अमित तुम्हे ढूंढ रहा है.

ज) नेहा सातवीं कक्षा में पड़ती है.

झ) वह आते-आते रुक गया.

Similar questions