2.
निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित पदबंध का भेद बताइए
6
क) घोसले में रहने वाली चिड़िया उड़ गई।
ख। वह दौइते दौड़ते थक गया।
ग) छत पर रहने वाला कबूतर आज दिखाई नहीं पड़ा।
घ.) उसकी व्याकुल आंखें वामीरो को ढूंढने में व्यस्त थी।
ड.) सुनीता परिश्रमी और होशियार लड़की है।
च.) बच्चा रोते रोते सो गया।
Answers
प्रश्न में दिये गये पदबंधों के भेद इस प्रकार होंगे...
(क) घोसले में रहने वाली चिड़िया उड़ गई।
पदबंध ► घोंसले में रहने वाली
पदबंध का भेद ► विशेषण पदबंध
(ख) वह दौइते दौड़ते थक गया।
पदबंध ► दौड़ते-दौड़ते
पदबंध का भेद ► क्रिया विशेषण पदबंध
(ग) छत पर रहने वाला कबूतर आज दिखाई नहीं पड़ा।
पदबंध ► छत पर रहने वाला कबूतर
पदबंद का भेद ► संज्ञा पदबंध
(घ) उसकी व्याकुल आंखें वामीरो को ढूंढने में व्यस्त थी।
पदबंध ► व्याकुल आँखें
पदबंध का भेद ► संज्ञा पदबंध
(ड) सुनीता परिश्रमी और होशियार लड़की है।
पदबंध ► परिश्रमी और होशियार
पदबंध का भेद ► विशेषण पदबंध
(च) बच्चा रोते रोते सो गया।
पदबंध ► रोते-रोते सो गया
पदबंध का भेद ► क्रिया पदबंध
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
पदबंध से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...▼
पदबंध किसे कहते हैं
brainly.in/question/7866309
═══════════════════════════════════════════
उद्धरित पदबंधों के भेद चुनिए: रेलगाड़ी स्टेशन से “बहुत धीरे-धीरे रवाना हुई।”
brainly.in/question/17186214
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○