Hindi, asked by vijayvishu2000, 6 months ago

2 निमलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढिए तथा नीचे दिए
गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। (5)
संकटों से वीर घबराते नहीं
आपदाएँ देख छिप जाते नहीं।
लग गए जिस काम में पूरा किया
काम करके व्यर्थ पछताते नहीं।
हो सरल अथवा कठिन हो रास्ता
कर्म वीरों को ना इससे वास्ता
बढ चले तो अंत तक ही बढ़ चले
कठिनतर गिरि श्रंग ऊपर चढ़ गए
कठिन पथ को देखकर मुस्काते सदा
संकटों के बीच ते गाते सदा
हे असंभव कुछ नहीं उनके लिए
सरल संभव कर दिखाते वेसदा।
यह असंभव कायरों का शब्द है।
कहा था नेपोलियन ने एक दिन।उपयुक्त काव्यांश का उचित शीर्षक लिखें ​

Answers

Answered by HarshitaKhurana1318
1

Answer:

correct title is

"संकट से ना घबराने वाले वीर"

Answered by tulikam1812
1

Answer:

वीर पुरुष इस काव्यांश का उचित शीर्षक है।

Similar questions