Hindi, asked by shaikhroshan497, 6 months ago

(2 ) 'नारी सम्मान के विषय में अपने विचार लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
4

Answer:

प्राचीन भारत में नारी और पुरुष को बराबर ही समझा जाता था और एक समान सम्मान प्रदान किया जाता था। “यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता।” मनुस्मृति के वचन अनुसार:- जहां स्त्री जाति का आदर सम्मान होता है उनकी आवश्यकता और अपेक्षाओं की पूर्ति होती है उस स्थान, समाज ,परिवार पर देवता गण प्रसन्न रहते हैं।

Answered by kusumdurga
14

भूतकाल से हमेशा नारी को पुरुषों से कम समझा जाता था नारी को घर संभालने के लिए बोला जाता था पहले के समय में मारी कभी भी अपने हक के लिए अपना मुद्दा, अपना विचार कभी भी सामने नहीं रख पाती थी लेकिन आज देखा जाए तो नारी को अपने पक्ष को खुल कर बोल सकती है चाहे तू डॉक्टर इंजीनियर और साइंटिस्ट बन सकती है बन सकती है । एक तरफ घर भी और दूसरी तरफ नोकरी भी करना नारी की ताकत को बताता है नारी चाहे तोह कुछ भी कर सकती आज के टाइम में नारी को उतना ही समान मिलता है जितना पुरुष को ।

Explanation:

मुझे इतना ही आता है तोह मै बस इतना लिख पाई☝️

अगर yeah apko pasand Aya toh plz mark as brain list

aur mujhe follow krre asse aur utar देखने के लिए

धन्यवाद

Similar questions