Hindi, asked by ksinghyadav1973, 2 months ago

2.
नद्र
3. इन्द्रधनुष किसे कहते हैं ?
4. गंदे पानी से कौन -कौन सी बीमारियाँ फैलती हैं ?
पापा 2​

Answers

Answered by afjalhussain9910
1

Answer:

3 . इंद्रधनुष (Rainbow):- यह एक प्रकाशीय घटना है जो कि आसमान में वर्णक्रम के रंगों के एक धनुष के रूप में उस समय दिखाई पड़ती है जबकी गिरती हुई पानी की बूंदे पीछे से सूर्य के प्रकाश के द्वारा प्रकाशित हो रही हो. रंग पानी की बूंदों द्वारा प्रकाश के अपवर्तन और आंतरिक परावर्तन के कारण पैदा होते हैं.

4 . ऐसे में तालाब व गंदा पानी हैंडपंप के पानी से घुल मिल जाता है और बाद में यह पानी मानव शरीर में जाकर पीलिया की वजह बनता है। इसके अलावा शहर में जहां पर भी पानी की लाइन के साथ सीवर की लाइन टच होती है और दोनों में लीकेज बन जाने के कारण सीवर की गंदगी पेयजल लाइन में चली जाती है तो उसका पानी भी पीलिया रोग को जन्म देता है।

Similar questions