2.पानी की तलाश करने कौवा कहाँ से कहाँ तक ?
Answers
Answer:
pani ki talash me kauaa gadhe me kankadh dala
Answer:
एक कौआ था, जो बहुत प्यासा था प्यास के कारण उसका गला सूख रहा था। पानी की तलाश में वह इधर-उधर भटकने लगा। उसे पीने के लिए कहीं भी पानी नहीं मिला और थककर पेड़ पर जा बैठा। उसे पेड़ के नीचे एक घड़ा दिखाई दिया, जिसे देखकर वह बहुत खुश हुआ।
वह घड़े के पास गया। उसने घड़े के अंदर झाँककर देखा, घड़ा पानी से आधा भरा था। उसने घड़े के अन्दर चोंच डाली लेकिन उसकी चाँच पानी तक नहीं पहुँची। वह निराश और दुखी हो गया।
कौआ सोचने लगा, "अब मैं क्या करूँ? पानी तो मिला, लेकिन मेरे किस काम का, मैं इसे पी नहीं सकता।"
तभी उसे याद आया कि मेरे दादाजी के सामने भी एक ऐसी परेशानी आई थी, तब उन्होंने घड़े में कंकड़ डाले थे। जब घड़ा कंकड़ों से भरने लगा तब पानी घड़े के मुँह तक आ गया और उन्होंने पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई थी। मैं भी ऐसा ही करूँगा। कौए ने घड़े के चारों ओर देखा। वहाँ की जमीन चिकनी और समतल थी। ऐसी
जमीन पर कंकड़ कहाँ? वह फिर निराश हो गया। अब वह क्या करें ?
जब वह सोच रहा था तभी उसकी दृष्टि एक नली पर पड़ी। थोड़ी देर पहले एक
लड़के को उसने नली से नारियल का पानी पीते हुए देखा था। बस फिर क्या था? उ
भी वह नली उठाई। अपनी चोंच में उसे दबाकर घड़े में डाला और पानी पीने लगा।
please mark me as a brainlist answer
thank you so much..