2. प्रत्यय की परिभाषा लिखते हुए किन्हीं दस प्रत्ययों से बनने वाले तीन - तीन शब्द लिखिए।
Answers
किसी शब्द के अंत मे लग कर नए शब्द का निर्मान् होता है
उदारन् बुढ़ा+पा = बुढ़ापा
Answer:
प्रत्यय वे शब्द हैं जो दूसरे शब्दों के अन्त में जुड़कर, अपनी प्रकृति के अनुसार, शब्द के अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं। प्रत्यय शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है – प्रति + अय। प्रति का अर्थ होता है 'साथ में, पर बाद में" और अय का अर्थ होता है "चलने वाला", अत: प्रत्यय का अर्थ होता है साथ में पर बाद में चलने वाला।
अक = लेखक , नायक , गायक , पाठक अक्कड = भुलक्कड , घुमक्कड़, पियक्कड़
आक = तैराक , लडाक आलू = झगड़ालू आकू = लड़ाकू , कृपालु , दयालु आड़ी = खिलाडी , अगाड़ी , अनाड़ी
इअल = अडियल , मरियल , सडियल
एरा = लुटेरा , बसेरा
ऐया = गवैया , नचैया
ओडा = भगोड़ा
वाला = पढनेवाला , लिखनेवाला , रखवाला
हार = होनहार , राखनहार , पालनहार
Explanation:
this is your answer!
hope it helps you!!
if yes then please mark my answer as brainliest!!!!!
and thanks for making my answer as brainliest in the previous question!!