Hindi, asked by sireeshaapmodelschoo, 7 months ago

2.
पास-पड़ोस की दुकानों से पूछने पर लेखक को क्या पता चला ?​

Answers

Answered by shishir303
26

पास-पड़ोस की दुकानों पर जब लेखक ने पूछताछ की तो पता चला की बुढ़िया का 23 साल का एक जवान लड़का था, जिसे परसों ही सांप ने डस लिया और वह सांप के डसने से मर गया। बुढ़िया उसे ओझा के पास झाड़-फूंक कराने के लिये ले गई लेकिन कोई फायदा नही हुआ और उसकी मृत्यु हो गयी। बुढ़िया के घर में उसकी बहू और पोते-पोतियां हैं।

बुढ़िया का लड़का शहर के पास डेढ़ बीघा जमीन पर कछियारी करके अपना जीवन निर्वाह करता था। खेत में जो भी सब्जियां होतीं, उनकी डलिया लेकर बाजार में बेचता था। कभी वह खुद बैठ जाता, तो कभी मां उसकी माँ यानि बुढ़िया बैठ जाती। इस तरह उन लोगों का जीवन निर्वाह हो रहा था।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

‘दुख का अधिकार’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

दुख का अधिकार कहानी का मूल भाव

https://brainly.in/question/6557321

═══════════════════════════════════════════

दुख का अधिकार पाठ से दस अनुस्वार और दस अनुनासिक शब्द।

https://brainly.in/question/19238628

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by sonirishi937
9

Answer:

पास पड़ोस की दूकान से पूछने पर लेखक को पता चला की बुढ़िया का जवान बेटा सांप के काटने से मर गया है। वह परिवार में दो सोते भूख से बिलक रहे थे। किसने वह खरबूजे बेचने बाजार आए हैं

please mark me as brainliest

Similar questions