Hindi, asked by shivikag1613, 1 month ago

2) पक्षी और बादल आज हमारे लिए डाकिया बनकर आए है उनके माध्यम से अपना महत्वपूर्ण सन्देश अपने प्रिय तक पत्र के रूप में पहुँचायें।​

Answers

Answered by suman5420
1

कवि ने पक्षी और बादल को भगवान के डाकिए इसलिए कहा है क्योंकि जिस प्रकार डाकिए संदेश लाने का काम करते हैं, उसी प्रकार पक्षी और बादल भगवान का संदेश हम तक पहुँचाते हैं। उनके लाए संदेश को हम भले ही न समझ पाए, पर पेड़, पौधे, पानी और पहाड़ उसे भली प्रकार पढ़-समझ लेतें हैं। जिस तरह बादल और पक्षी दूसरे देश में जाकर भी भेदभाव नहीं करते उसी तरह हमें भी आचरण करना चाहिए।

Similar questions