2 परशुराम के क्रोध करने पर राम और लक्ष्मण की जो प्रतिक्रियाएँ हुई उनके आधार पर
। परशुराम के क्रांध करन
की विशेषताएँ अपने शब्दों में लिखिए।
Answers
Answered by
7
Answer:
Explanation:
इस प्रसंग में लक्ष्मण ने परशुराम का घोर विरोध किया है लेकिन अधिकतर व्यंग्य के अंदाज में। इससे लगता है कि लक्ष्मण बड़े ही उग्र स्वभाव के व्यक्ति हैं। वहीं दूसरी ओर, राम ने बड़ी शाँत मुद्रा में इस वार्तालाप को होते हुए देखा है। इससे पता चलता है कि राम शाँत स्वभाव के व्यक्ति हैं। जहाँ पर लक्ष्मण क्रोध का जवाब क्रोध से देते हैं, वहीं पर राम क्रोध का जवाब भी मंद मुसकान से देते हैं।
Answered by
13
Answer:
परशुराम के क्रोध होने पर जल का समान शब्दों व आचरण का आश्रय ले रहे थे। उनकी भाषा अत्यंत कोमल व मीठी थी और परशुराम के क्रोधित होने परपनी कोमतला को नहीं छोड़ते थे। इसके विपरित लक्ष्मण परशुराम की भर्ती ही क्रोधित स्वभाव के है।
Explanation:
please please please please please yaar make me brainliest
Attachments:
Similar questions