Hindi, asked by snejas31, 1 year ago

(2) पत्र कितने प्रकार के होते है।
प्रारुपसहितदोदोपत्रतैयारकीजिये।​

Answers

Answered by kums21
5

Explanation:

patra teen prakar ke hote hai

1. vaiktit patra

2. vyavsayic patra

3. prarthana patra

Answered by bhatiamona
9

पत्र कितने प्रकार के होते है।  प्रारुपस हित दो-दो पत्र तैयारकीजिये।​

पत्र दो प्रकार से लिखे जाते है |

  • औपचारिक पत्र
  • अनौपचारिक पत्र

औपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता नहीं होता । इस प्रकार के पत्रों का प्रयोग कार्यालयों व सरकारी काम - काजों में होता हैं|

अनौपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता होता है। यह पत्र हम अपने दोस्तों , रिश्तेदारों को लिखते है|

औपचारिक पत्र के उदाहरण

शिकायत पत्र और निवेदन औपचारिक पत्र का उदाहरण हैं ।

1.बस में छुटे सामान के बारे में परिवहन अधिकारी को  सूचना पत्र  

सेवा में ,

प्रबंधक महोदय,

हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम,

शिमला 171001.

विषय: बस में छुटे सामान के बारे में

महोदय,

       मेरा नाम मीना शर्मा है| मैं 2-03-2019 को शिमला से सोलन जाने वाली बस से सोलन गई थी|  बस का नंबर H.P 37 F 16290. यह शिमला से 11 बज़े चलती है और 1 बज़े सोलन पहुंचती है |  

उस दिन जल्दी में मेरा बैग रह गया उसमें मेरे जरूरी कागज़ थे जो उस बैग में है | यह जरूरी कागज़ मुझें आगे बहुत काम आने है इनका मिलना बहुत जरूरी है | आपसे निवेदन है की आप मेरे सामान का पता लगायें| यह मेरा नंबर 232323232 है | सामान मिलने पे मुझे इस नंबर पे बताये आपकी महान कृपा होगी|

सधन्यबाद .

भवदीय,

मीना शर्मा

सी.पी.आर.आई

शिमला|

2 ..डाकपाल को डाकिये कि शिकायत करते हुए पत्र

सेवा में,

डाक पाल महोदय,

मुख्य डाकघर,

शिमला.

विषय : डाकपाल को डाकिये कि शिकायत करते हुए पत्र

श्रीमान,

     मैं आपका ध्यान अपने इलाके के पोस्टमैन की लापरवाही की ओर अनेक प्रकार की कठिनाइयों  के बारे मैं बताना चाहता हूँ। कुछ सप्ताह से वह पत्रों को बच्चों के हाथों में थमा देता है अथवा गलत लोगों को दे देता। मुझे कुछ  पत्र मिलते  भी नहीं है। कृपया करके आप सम्बन्धित पोस्टमैन को हिदायत करें कि वह अपने कर्तव्यों का निर्वाह पूरी जिम्मेदारी और गम्भीरता से करें।

सधन्यवाद।

विजय कुमार  

अनौपचारिक पत्र के  उदाहरण

1 ...अपने मित्र को अपनी दीदी की शादी में बुलाया था तो वह न आया न ही कोई संदेश भेजा नाराजगी करते हुए अपने मित्र को पत्र लीजिए |

विकास नगर सेक्टर-1,

शिमला,

171001,

हेलो आरती ,

             हेलो आरती , आशा करता  हूँ  तुम भी ठीक होगी | मैं तुमसे बहुत नाराज़ हूँ | तुम मेरी प्रिय मित्र हो और तुम मेरी दीदी की शादी में क्यों नहीं आई | मैं तुम्हें सब से पहले बुलाया था| मुझे तुम से उम्मीद थी तुम पक्का  आओगी | लेकिन तुम नहीं आई और मुझे कोई संदेश भी नहीं दिया , की तुम नहीं आ रही हो | मुझे इस बात का बहुत दुःख है जब मुझे अपने मित्र की जरूरत थी , तब तुम नहीं आई | मुझे पता नहीं इसके पीछे क्या कारण है ? मैं गलत भी हो सकती हूँ पर तुम मुझे एक बार  बता तो सकती थी | मैं तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी , जरूर बताना | अपना ध्यान रखना|

तुम्हारी मित्र,

रुची|  

2 ...नए साल की शुभकामनाएं देते हुए और संकल्प लेते हुए मित्र को पत्र लिखो|

विकास नगर सेक्टर-1,

शिमला,

171001,

हेलो अमीत ,

             हेलो अमीत  , आशा करता  हूँ  तुम भी ठीक होंगे| मुझे बहुत याद आती है , साथ बिताए हुए समय की पर हम अलग-अलग हो गए है | एक पत्र है जिसके जरिए हम बाते कर लेते है |  

इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें नए साल की शुभकामनाएं देना चाहता हूँ | तुम्हें ने साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ आशा करता हूँ , यह नया साल तुम्हारे जीवन में बहुत खुशियाँ लाए और तुम्हारे सारे सपने पूरे करें | मैंने इस ने साल में शराब पीना छोड़ देने का संकल्प लिया है | यह बहुत गलत आदत है, मैं कोशिश करूंगा इस साल से कभी नहीं पानी पियूंगा| तुम्हारे  पत्र का इंतजार करूंगा | अपना ध्यान रखना |

तुम्हारा मित्र,

रोहित शर्मा |  

Similar questions