Hindi, asked by RishabhgGARSA, 13 days ago

2. पत्र- लेखन
क ) स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (TC) लेने के लिए प्रधानाचार्य को प्रार्थना पत्र लिखिए.
ख ) अपने मित्र को कक्षा में प्रथम आने पर बधाई पत्र लिखिए


Answers

Answered by brainly0055
0

Answer:

महोदय, सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय के कक्षा 11 का विद्यार्थी हुं मुझे पिछले 3 दिनों से तेज ज्वर था इसीलिए मैं 05/09/2020 से 07/09/2020 तक स्कूल उपस्थित नही हो सका। अतः मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करने की कृपा करें, इसके लिए मैं आपका आभारी रहुंगा।

Answered by saurav9813
6

सेवा में,

प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या जी

आदर्श उच्च विद्यालय

पालम, दिल्ली 110077

विषय : विद्यालय छोड़ने का प्रमाण – पत्र देने के लिए प्रार्थना पत्र।

आदरणीय महोदय / महोदया,

सविनय निवेदन यह है की मैं आपके विद्यालय के कक्षा 7 का छात्र हूँ। मेरे पिता एक सरकारी कर्मचारी हैं और उन्हें पालम से नजफगढ़ स्थानांतरित कर दिया गया है। नजफगढ़ से पालम बहूत दूर पड़ता है। जिसकी वजह से मुझे नजफगढ़ से पालम आने में बहूत कठिनाई होती है। इसलिए मै वही किसी स्कूल में प्रवेश लेना चाहता हूँ।

अतः आपसे अनुरोध करता हूँ की मुझे विद्यालय छोड़ने का प्रमाण पत्र देने की कृपा करें, ताकि मेरा प्रवेश नजफगढ़ के किसी विद्यालय में हो सके। आपकी इस कृपा के लिए मै सदा आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद!

आपकी आज्ञाकारी छात्र / छात्रा

Similar questions