Hindi, asked by harshadhanawade009, 1 day ago

(2) पद्यांश में आए इन शब्दों के अर्थ लिखिए : (i) निसि (ii) बिटप - - - - (iii) महि (iv) खद्योत​

Answers

Answered by smahima0412
12

Answer:

निसि- प्रतिक

बिटप- वृक्ष की नई शाख़

महि - संसार, पृथ्वी

खद्योत- जुगनूँ ।

Answered by bhatiamona
1

पद्यांश में आए इन शब्दों के अर्थ लिखिए : (i) निसि (ii) बिटप - - - - (iii) महि (iv) खद्योत​

साथ में कोई पद्यांश नही दिया गया है। दिए गए शब्दों के अर्थ इस प्रकार हैं :

(i) निसि : रात, रात्रि, निशा, यामिनी।

(ii) बिटप : वृक्ष, पेड़, तरु, दरख्त।

(iii) महि : धरती, धरा, अवनि, पृथ्वी।

(iv) खद्योत​ : जुगनू, सोनकिरबा, पटजोगना, भगजोगनी।

व्याख्या :

समानार्थी शब्द उन शब्दों को कहते हैं, जो समान अर्थ रखते हैं। ऊपर दिये गये जो भी शब्द है, वे सब समान अर्थ वाले शब्द है, जो किसी एक व्यक्ति, वस्तु, स्थान या तत्व के लिये एक दूसरे के स्थान पर प्रयुक्त किये जा सकते हैं।

Similar questions