2-पड़ोस में रहने वाला भावेश मेरा मित्र है। रेखांकित पदबंध का भेद है-
-
क.संज्ञा पदबंध ख-क्रियाविशेषण पदबंध
ग-क्रिया पदबंध
घ-विशेषण पदबंध
Answers
सही विकल्प है...
➲ संज्ञा पदबंध
✎... ‘पड़ोस में रहने वाला भावेश’ इस वाक्य में संज्ञा पदबंध है, ‘पड़ोस में रहने वाला भावेश’ क्योंकि इसमें ‘भावेश’ संज्ञा शब्द का प्रयोग किया गया है, इसलिए यह एक संज्ञा पदबंध है। किसी वाक्य में संज्ञा पदबंध वो पदबंध होता है, जो किसी वाक्य में किसी संज्ञा की विशेषता प्रकट करता है, और उस पदबंध में संज्ञा शब्द का प्रयोग किया गया हो। संज्ञा के बिना वो शब्द विशेषण पदबंध बन जायेगा।
दिए गए वाक्य ‘पड़ोस में रहने वाला भावेश’ में यदि संज्ञा शब्द ‘भावेश’ को निकाल दिया जाते ‘पड़ोस में रहने वाला’ पदबंध विशेषण पदबंध बन जायेगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
दिए गए विकल्पों में से संज्ञा पदबंध कौन-सा है ?
(क) लाल रंग वाले
(ख) तेज दौड़ने वाले उस
(ग) घोंसले में रहने वाली चिड़िया
(घ) नदी के उस पार
https://brainly.in/question/29429222
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
● पड़ोस में रहने वाला भावेश मेरा मित्र है। रेखांकित पदबंध का भेद संज्ञा पदबंध है.