2 points on disadvantage of fast food in hindi
Answers
Answer:
hope it helps .
Explanation:
फास्ट फूड से मोटापा तो बढ़ता ही है साथ ही यह आपके दिमाग पर भी बुरा असर डालता है।
तनाव अगर आप हर बार भूख लगने पर फास्ट फूड खाते हैं तो यह आपके तनाव का कारण भी बन सकता है। ...
थकान ...
Disadvantages of fast food in hindi :-
वजन बढ़ना ( weight gain):
किसी भी प्रकार का जंक फूड खाने से हमारे शरीर को बेहद नुकसान होता है. यदि आप निरंतर बाजार में मिलने वाले जंक फूड को खाते हैं, तो ये बढ़ते वजन यानी मोटापे का कारण बन सकता है. वहीं अपने हमेशा मोटापे घटाने वाले लेखों में पढ़ा होगा कि जंक फूड मोटापे की मुख्य वजह है. लेकिन फिर भी आप लोगों को इस तरह के फूड इतने स्वादिष्ट लगते हैं. आप चाहते हुए भी इन्हें छोड़ नहीं सकते हैं. इसके अलावा इनको इतना स्वादिष्ट बनाया होता है कि आप कई बार अपनी क्षमता से भी ज्यादा इनका सेवन कर लेते हैं. ये फूड कैलोरी में उच्च होते हैं. जिसके कारण इनके सेवन से हमारे शरीर की कैलोरी बढ़ जाती है, जो कि आगे चलकर हमारे शरीर का वजन बढ़ा देता है. वहीं दुनिया की अधिकतर आबादी इस वक्त बढ़ते वजन से ही परेशान हैं. अगर आप प्रत्येक दिन 500 कैलोरी लेते हैं तो सिर्फ एक हफ्ते में आपके वजन में वृद्धि हो जाएगी. वहीं वजन बढ़ने से अन्य बीमारियां होने की भी संभावना बनी रहती हैं, जैस की घुटनों की समस्या होना, सांस फूलना और इत्यादि.
मधुमेह का खतरा ( diabetes):
हमारे देश में जहां पहले मधुमेह की बीमारी बुजुर्गों को हुआ करती थी. वहीं अब इस बीमारी का शिकार बच्चे भी बनते जा रहे हैं. वहीं बच्चों को ये बीमारी होने का मुख्य कारण उनके द्वारा खाया जाने वाला खाना है. कई तरह के सर्वे में ये पाया गया है कि जो बच्चे अधिक जंक फूड का सेवन करते हैं, उन्हें मधुमेह बीमारी होने के काफी अधिक आशंका रहती है. इतना ही नहीं इस वक्त दुनिया में काफी बच्चे प्रकार 2 वाली मधुमेह के शिकार हैं, जो कि काफी चिंता का कारण हैं. एक बार मुधमेह की बीमारी जिसको घेर लेती हैं, वो पूरी उम्र तक इससे ग्रस्त रहता है. इतना ही नहीं ये बीमारी अन्य तरह की बीमारियां होने का भी कारण बन जाती है. इसलिए जंक फूड का जो अगला सबसे बड़ा नुकसान हैं, वो मधुमेह बीमारी से जुड़ा हुआ है.