Hindi, asked by yashenterprises330, 6 months ago

2. रतन की माँ को कवि ने बेबस क्यों कहा है ?​

Answers

Answered by aartigavli
9

Answer:

i hope this answer is helpful

Attachments:
Answered by shishir303
9

O रतन की माँ को कवि ने बेबस क्यों कहा है ?​

► कुंवर नारायण द्वारा रचित ‘एक माँ की बेबसी’ नामक कविता में रतन की माँ को कवि ने बेबस इसलिए कहा है, क्योंकि रतन एक विकलांग बालक था, जो बोल नहीं पाता कारण। वह अपने मन की भावनाओं को बोलकर व्यक्त नहीं कर पाता था। वो इशारों से अपनी बातें दूसरों को समझाने की प्रयत्न करता था, तो उसके साथी दोस्त लोग उसकी बातें समझ नहीं पाते थे। चूँकि रतन गूंगा बालक था तो वो अपनी हर इशारों से ही बताता था, कभी-कभी रतन की बातों को उसकी माँ भी ठीक से समझ नही पाती थी, और इस कारण रतन की माँ अपने बालक के सामने स्वयं को बेबस पाती थी।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions