2) सूचना लेखन ?
विषय : विद्यालय की वार्षिक पत्रिका 'अभिनव भारती के लिए छात्रों से स्व-रचित लेख, कविताएँ एवं
कहानियाँ आमंत्रित करने हेतु एक सूचना तैयार कीजिए।
Answers
सूचना लेखन
प्रिय छात्रों ,
आप सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि अगले महीने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका'अभिनव भारती लिखी जा रही है| सभी छात्रों से अनुरोध है कि स्व-रचित लेख, कविताएँ एवं कहानियाँ आदि लिखने के लिए इच्छुक छात्र अपना नाम अपनी मुख्य अध्यापक को लिखवा दें | आप सभी छात्र आमंत्रित है |
आज्ञा से
प्रधानाचार्य ,
गोल्डन पब्लिक स्कूल,
छतरपुर, दिल्ली |
Answer:
सेंट जेवियर उच्च विद्यलय
दिल्ली
सूचना
विद्यालय के सभी छात्रों को यह सूचना दी जा रही है कि अगले महीने विद्यालय की वार्षिक पत्रिका ' अभिनव भरती ' लिखी जाने वाली है।
इसके लिए छात्रों से स्व- रचित लेख, कविताएं और कहानियां लिख सकते हैं। इच्छुक छात्र अपना लेख आने वाले सप्ताह से लेकर अगले महीने के 7 तारीख तक अपना लेख हिंदी या अंग्रेजी भासा में अपने कक्षा के अध्यापक के पास जमा कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए अपने कक्षा के अध्यापक से संपर्क करे।
your name
दिनांक- XX month, 20XX
Explanation:
MARK AS BRAINLIEST
HOPE THIS MAY BE HELPFUL TO YOU!!☺️☺️