Hindi, asked by emilgorge007, 2 months ago

2. संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण तथा क्रिया का अर्थ बताते हुए उनके भैयो की सोदाहरण व्याख्या कीजिए।​

Answers

Answered by tuhina64
1

संज्ञा -- किसी भी व्यक्ति, प्राणी, वस्तु, स्थान, गुण, जाति या भाव, दशा आदि के नाम को संज्ञा कहते हैं।

संज्ञा के तीन भेद होते हैं-

व्यक्तिवाचक संज्ञा. जातिवाचक संज्ञा और भाववाचक संज्ञा

जिस संज्ञा शब्द से पदार्थों की अवस्था, गुण-दोष, भाव या दशा, धर्म आदि का बोध हो उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं।

यथा- बुढ़ापा, मिठास, बचपन, मोटापा, चढ़ाई, थकावट आदि।

Similar questions