Hindi, asked by prithikacv, 7 months ago

2 सुनिल और सुशील दोनों को पेड लगाना था। पता नहीं
उनके मन में कब से यह भावना पैदा हो गयी है। सुबह से काम
में लगे हैं। लोग बहुत चिल्लाते हैं कि दुनिया में गर्मी बढ गयी है ।
सन् 2100 में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै नहीं रहेगा । संयुक्त
राष्ट्र संघ में भी इसके बारे में विचार विमर्श हो रहा है। भारत के
प्रधान मंत्री भी इसके बारे में जोर देते हैं। लेकिन सिर्फ विचार-
विमर्श करने या चिल्लाने से मतलब क्या है ? कल की पीढी को
इस दुनिया में हक है। इसे कोई समझता ही नहीं है। सबको पता
है कि बढती हुई गर्मी को रोकने का एक ही उपाय है पेड लगाना ।
कछ लोग इसे नाम के लिए करते हैं। फोटो ले लेते हैं। टिकटाक
बनाते हैं लेकिन असल में पूरे मन के साथ इसे करनेवाले लोग
बहुत
ही कम हैं। दोनों ने सोचा – बाकियों को सोचते रहने दो । चिल्लाते
रहने दो । हम काम करेंगे । धरती माँ को हरियाली से भरेंगे।
Translate this passage to english Or tamil​

Answers

Answered by gaganb70
0

Answer:

nakwosishshs is a very popular country

Similar questions