(2) संन्यासी
दौवारिक:
संन्यासी
दौवारिक:
साधु। मार्गम् आदेशय। महाराजनिकटे गन्तुम् इच्छामि।
न शक्यम् । प्रभाते महाराजस्य सन्ध्योपासनकाले प्रवेशं कर्तुम् अर्हसि। न तु रात्रौ ।
किम् कोऽपि रात्रौ न प्रविशति ।
आहूतान् परिचितान् च परित्यज्य न कोऽपि। विशेषस्तु भवादृशाः ये खलु तुम्बीधारकाः
द्वारात् द्वारं भ्रमन्ति।
Answers
Answer:
जम्मू, जागरण संवाददाता । जम्मू-कश्मीर शत दर्शन समाज समिति के निविर्राध चुने गए प्रधान महंत दत्त गिरि जी महाराज ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से अपील की है कि वह मंदिरों की भूमि को भू-माफिया व शरारती तत्वों के हाथों से खाली करवाएं। उन्होंने कहा कि वर्ष 1080-90 से जम्मू-कश्मीर में भू-माफिया सक्रिय है और मंदिरों की सैकड़ों कनाल जमीन पर कब्जा किए हुए है।
यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए महंत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अधिकतर मंदिरों की भूमि पर कब्जे हुए हैं। उन्होंने उपराज्यपाल से मामलों में स्वयं हस्तक्षेप करने की अपील की ताकि बहुमूल्य हिंदु धर्म से जुड़ी संपत्ति को खाली करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि घाटी में तो अधिकतर मंदिरों की भूमि हथिया ली गई है। घाटी के मंदिरों को आम लोगों के लिए खोलने के प्रभावी इंतजाम किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी समिति अगली अमरनाथ यात्रा 2021 के इंतजाम करना चाह रही है। साधूओं के लिए सुविधाएं, लंगर आदि लगाने की सोच है।