-2 सोनजुही के पास गिल्लू कहाँ से आया होगा?
Answers
hello!
____
Answer:-⤵
↪महादेवी वर्मा द्वारा रचित गिलू से यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि गिलू को महादेवी जी का साथ अत्यंत प्रिय था
↪ तभी तो वह उनके बीमारी के दिनों में घर न आने पर खाना पीना छोड़ देता है।
↪महादेवी जी के साथ समय बिताना उसे बहुत प्रिय था
↪ तभी तो जीवन के अंतिम समय में भी वह महादेवी जी से चिपका रहता है और दम तोड़ देता है।
_________________________
hope it will help u!
2 सोनजुही के पास गिल्लू कहाँ से आया होगा?
यह प्रश्न गिल्लू नामक कहानी का है| यह कहानी महादेवी वर्मा द्वारा लिखी गई है|
लेखिका ने देखा कि गमले और दिवार के बीच में एक छोटा सा गिलहरी का बच्चा पड़ा है | वह घोंसले से गिर गया था| कोए अपनी चोंच से मार रहे थे| लेखिका की नजर उस पर पड़ गई और उसे अपने साथ ले आई | लेखीका ने गिल्लू को दवाई लगाई और उसकी सेवा की | लेखिका को गील्लू से बहुत प्यार हो गया था| गिल्लू लेखिका की थाली में बैठकर खाना खाता था|
सोनजुही सोनजुही में पिली कली आ गई है| यह देखकर उसे अकस्मात छोटे जीव गिल्लू का स्मरण हो गया| सोनजुही की हरियाली में गिल्लू छिपकर बैठता था जो अचानक लेखिका के कंधे पर कूदकर उसे चोंका देता था| लेखिका को लगा कि पिली कली के रूप में गिल्लू आ गया होगा|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/16663201
Gillu ki kaun si kriya hai jo manviae pratit hoti hai tatha in kriya se kis tarah ke vichar ubhar kar samne aate hain