Hindi, asked by vishal07778gmailcom, 10 months ago


2. स्वामी दयानन्द के व्याख्यानों का कृपाराम पर क्या प्रभाव पड़ा?​

Answers

Answered by bhatiamona
29

स्वामी दयानंद के व्याख्यानों का कृपाराम पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ा था, और वे अद्वैत वेदांती से द्वैत वेदांती बन गये।

Explanation:

कृपाराम स्वामी दर्शनानंद के नाम से मशहूर थे, वे पहले अद्वैत वेदांती थे अर्थात वे ईश्वर, जीव और प्रकृति को नहीं मानते थे, परंतु स्वामी दयानंद जी के व्याख्यानों से प्रभावित होकर वे ईश्वर, जीव और प्रकृति तीनों को मानने लगे। स्वामी दयानंद जी के निर्वाण प्राप्ति के बाद भी स्वामी दर्शनानंद अर्थात कृपारा जी ने स्वामी दयानंद जी के ज्ञान का प्रचार और प्रसार किया और उनके द्वारा लिखित साहित्य को छपवा कर जनता में निशुल्क बांटा था।

Answered by AdityaRohan
9

Answer:

Answer. स्वामी दयानंद के व्याख्यानों का कृपाराम पर बहुत ही गहरा प्रभाव पड़ा था, और वे अद्वैत वेदांती से द्वैत वेदांती बन गये।

Similar questions