Hindi, asked by malleswaribodipudi, 7 months ago

2.
सावन के बादल घने हो जाते हैं। क्यों? लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
3

Explanation:

सावन भादों में जबर्दस्त बरसात होती है। बादलों के घुमड़-घुमड़ कर आने और पानी की बूँदों के झूम-झूम कर गिरने का मौसम। इंद्रधनुष देखने और रेनकोट पहन बारिश के बीच सड़कों पर निकलने का मजा हम इसी मौसम में ले सकते हैं। जैसे ही आसमान में बादल घुमड़-घुमड़ कर छाते हैं, मन झूमने लगता है। मौसमों का राजा भले ही बसंत को माना जाता है, लेकिन रेनी सीजन न हो तो धरती की रौनक खत्म हो जाए। जिस साल पर्याप्त बारिश नहीं होती, धरती की हरियाली ही कम नहीं होती बल्कि हमारी जेब पर भी असर पड़ने लगता है। सच तो यह है कि बारिश से किसानों और आम लोगों पर ही नहीं बल्कि फाइनांस और प्राइम मिनिस्टर के भी चेहरे खिल जाते हैं। बादलों का खेल अगर अच्छा चले तो हमारी समृद्धि का स्कोर भी अच्छा रहता है।

Similar questions