Hindi, asked by chawlachahat75, 2 months ago

2 स्वरचित कविता लिखिए किसी एक विषय पर जो आज की समस्या पर आधारित है।- 1.लाकडाउन 2. को
महामारी (6 पंक्तियों में)

Answers

Answered by YuvrajSingh823
5

Explanation:

here your answer and then please mark as good

Attachments:
Answered by angeldiksha8670
7

Answer:

धन्यवाद है उनको

जिसने जीवन आसान किया है

हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई

सबको मान दिया है।

डाक्टर, नर्स, सफाईकर्मी

या हो सैनिक वर्दीवाला

दूध, सब्जी, बिजली, पानी

या हो टीवी, रेडियो, पेपरवाला

डाल के खुद को खतरे में

जग का सम्मान किया है

धन्यवाद है उनको

जिसने जीवन आसान किया है।

लेकिन कुछ ऐसे भी हैं

जो रजनीति करते हैं

अपनी जिद के आगे

परेशान सभी को करते हैं

थू-थू ऐसे लोगों का

जिसने अपमान किया है

धन्यवाद है उनको

जिसने जीवन आसान किया है।

मिलकर तोड़ें चेन

कोरोना वायरस दूर भगाएं

रहें घरों में अपने हम

सबको स्वस्थ बनाएं

पीएम ने भी हम सब की खातिर

यह संकल्प दिया है

धन्यवाद है उनका

जिसने जीवन आसान किया है।

On Lockdown

ऐ कोविड

शहर-शहर, देश-देश

तुम घूम रहे हो

ये आंखें पथरा गई हैं

नजर तो आओ

कहां हो तुम

जिस शहर से गुजरे हो तुम

वह बयार यहां भी आयी है

खौफज़दा चेहरे बता रहे हैं

वह तुमसे मिल कर आयी है

बगिया भी बदरंग हो गई

दौर-ए-पतझड़ क्यों लाये

मौन हो गई वाणी सबकी

ऐसा क्या तुम कह आये

जीवन की कलकल नदिया में

जलकुंभी बनकर क्यों ठहरे

रिश्तों के नाजुक बंधन पर

सांसों पे लगा के तुम पहरे

आधे जीवित आधे मृत हो

परछाईं बन छल करते हो

हम सबकी सहनशक्तियों की

क्यों कठिन परीक्षा करते हो

हम राम-कृष्ण के वंशज हैं

मर्यादा को भी निभायेंगे

अनुशासन के इन अस्त्रों से

तेरा अस्तित्व मिटायेंगे

On Covid

Explanation:

I hope it's Helpful

Please Mark me as

Similar questions
Math, 2 months ago