Social Sciences, asked by rajeswari4073, 1 year ago

2. संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान का प्रथम संशोधन क्या कहता है ?३​

Answers

Answered by shishir303
19

‘संयुक्त राज्य अमेरिका’ के संविधान का ‘प्रथम संशोधन’  15 दिसंबर 1791 को पारित हुआ जो कि उन दस संशोधनों का हिस्सा था, जो अमेरिकी संविधान में किये गये थे।

इस संशोधन के अनुसार व्यक्ति को अपने धर्म को चुनने की स्वतंत्रता सुनिश्चित की गयी। प्रेस की आजादी तथा अभिव्यक्ति की आजादी भी सुनिश्चित की गयी। सरकार को शिकायतों के निवारण के लिये याचिका देने का अधिकार सुनिश्चित किया गया।

Similar questions