Hindi, asked by nishanbrar07, 1 year ago


2 समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरान्त भी आधार पहचान-पत्र न मिलने की शिकायत करते हुए अपने क्षेत्र के संबद्ध
अधिकारी को पत्र लिखिए।


Answers

Answered by Anonymous
18

Answer:

तो ,

अधार अधिकारी

हाय सर !मेरा नाम पूता है मैंने अपना अधार आवेदन दो सप्ताह पहले और सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी जमा किया था, लेकिन अब तक कार्ड प्राप्त नहीं किया है, मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूं कि कृपया इस मामले पर एक नज़र डालें, मैं जानना चाहता हूं  देरी और किसी भी अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता के कारणों के लिए

धन्यवाद

पूटा

Answered by Priatouri
51

सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत भी आधार कार्ड ना मिलने की शिकायत हेतु पत्र।

Explanation:

सेवा में,

श्रीमान आधार अधिकारी जी,

नई दिल्ली आधार कार्ड सेंटर,

ज्वालापुरी,

नई दिल्ली 110085

विषय: सभी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत भी आधार कार्ड ना मिलने की शिकायत हेतु पत्र।

महोदय जी,

सविनय निवेदन यह है कि मैं, राजेश कुमार ने, नई दिल्ली आधार कार्ड सेंटर से अपने लिए आधार कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म भरा था। मैंने अपने दस्तावेजों की सभी प्रतियां इस फार्म के साथ लगाई थी और सभी औपचारिकताएं पूर्ण की थी। लेकिन तब भी 2 महीने बीत गए हैं और मुझे मेरा आधार कार्ड नहीं मिला है। आधार कार्ड के ना होने के कारण मुझे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि कृपया इस मामले पर एक नजर डालें और मेरे आधार कार्ड को जल्द से जल्द बनाकर मुझे दे।

धन्यवाद  

राजेश कुमार

और अधिक जानें:

किसी दैनिक समाचार पत्र के संपादक के नाम एक पत्र लिखिए जिसमें समाज की किसी समस्या और उसके समाधान पर विचार किया गया हो।

brainly.in/question/5652380

मनी ऑर्डर ना मिलने का शिकायत पत्र"

brainly.in/question/7968420

Similar questions