Political Science, asked by meera4033, 2 days ago


2. सर्वाधिक मत जीत प्रणाली के गुण-दोषों का वर्णन कीजिए। ​

Answers

Answered by scs602242gajuwaka
9

विश्व के विभिन्न देशों के निचले सदन के प्रतिनिधियों के चुनाव की प्रणालियाँ

बहुमत प्रणाली

██ पहली बार में ही सर्वाधिक मतप्राप्त व्यक्ति की विजय

██ द्वितीय गुप्त मतदान

██ वैकल्पिक मत

██ मोटा बहुमत (प्लुरालिटी-ऐट-लार्ज)

██ 'जनरल टिकट'

अर्ध-आनुपातिक प्रनाली

██ एकल अहस्तान्तरणीय मत

██ संभूत मतदान (क्यूमूलेटिव वोट)

██  

आनुपातिक प्रणाली

██ आनुपातिक प्लुरीनॉमिअल

██ एकल हस्तान्तरणीय मत

मिश्रित प्रणाली

राजनीति

पर एक शृंखला का हिस्सा

बैलट बॉक्स

प्रमुख विषय[दिखाएँ]

प्रणालियाँ[दिखाएँ]

अकादमिक विषय[दिखाएँ]

लोक प्रशासन[दिखाएँ]

नीति[दिखाएँ]

सरकार के अंग[दिखाएँ]

संबंधित विषय[दिखाएँ]

विचारधाराएँ[दिखाएँ]

उप-श्रंखलाएँ[दिखाएँ]

राजनीति प्रवेशद्वार

देवासं

प्रतिनिधियों के चुनाव के अनेक तरीके हो सकते हैं। लाटरी के टिकट निकाल कर बिना समझे बूझे प्रतिनिधियों का चुनाव कर लेना तो एक ऐसा तरीका है जिसकी लोकतंत्र में कोई गुंजाइश नहीं है। दूसरे तरीके सामान्यतः निर्वाचन की मतदान प्रणाली पर ही आधृत हैं। यद्यपि ये तरीके भी पूर्णत: निर्दोष ही हों यह आवश्यक नहीं; पदप्राप्ति के इच्छुक प्रत्याशी प्राय: मतदाताओं को घूस देकर अथवा डरा धमकाकर कर जोरजबर्दस्ती से उनका मत प्राप्त कर लेते हैं। विभिन्न प्रकार के अल्पसंख्यक वर्ग उचित प्रतिनिधित्व से वंचित रह जाते हैं। राजनीतिक तथा अन्य प्रकार के दल कभी कभी चुनाव के लिए किसी अयोग्य उम्मीदवार को खड़ा कर देते हैं। ऐसी हालत में उस दल के लोगों को चाहे-अनचाहे उसी को अपना मत देना पड़ता है। इन दोषों को दूर अथवा कम करने और मतदान को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष बनाने के लिए समय-समय पर निर्वाचन की विभिन्न प्रणालियों का विकास किया गया है।

अनुक्रम

1 भूमिका

2 निर्वाचन प्रणाली के अंग

3 सरल बहुमत प्रणाली

4 द्वितीय गुप्त मतदान

5 वैकल्पिक मत

6 एकल अहस्तांतरणीय मत

7 सीमित मतदान

8 संभूत मतदान (क्यूमूलेटिव वोट)

9 आनुपातक प्रतिनिधित्व

9.1 एकल हस्तान्तरणीय वोट

9.2 सूची प्रणाली

10 इन्हें भी देंखें

11 बाहरी कड़ियाँ

11.1 General

11.2 Advocacy

11.3 Research papers

भूमिका.

.

Similar questions