India Languages, asked by swastik2c, 2 months ago

2. सर्वनाम के कितने भेद होते हैं? प्रत्येक के दो-दो उदाहरण दीजिए।​

Answers

Answered by ranwask
10

Answer:

पुरुषवाचक (अन्य,मध्यम,उत्तम) वह,तुम, मैं आदि।

प्रश्नवाचक (क्या, कौन,कहाँ आदि)

निश्चयवाचक (यही, वही आदि)

अनिश्चयवाचक( कुछ, कोई आदि)

संबंधवाचक (जोडे़ मे होते हैं। जो-वह,जितना-उतना)

निजवाचक (अपना, खुद, स्वयं आदि)

Explanation:

please mark me as brainliest please

Answered by alishaparween521
5

१) पुरुषवाचक सर्वनाम=जब किसी वाक्य में पुरुष या संबंधित व्यक्ति के नाम के स्थान पर सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किया जाता है, तब वहां पुरुषवाचक सर्वनाम होता है। जैसे-मैं, हम ,तुम आदि।

२) निश्चयवाचक सर्वनाम=जब किसी वाक्य में प्रयुक्त सर्वनाम शब्दों से दूरी का बोध होता, तब वहां निश्चयवाचक सर्वनाम होता है। जैसे-यह राम की पुस्तकें है।

३) अनिश्चयवाचक सर्वनाम=जिन सर्वनाम शब्दों से व्यक्ति के बारे में निश्चित जानकारी प्राप्त नहीं होती है, तब वहां अनिश्चयवाचक सर्वनाम होता है। जैसे- कोई यहां आया होगा।

४) संबंधवाचक सर्वनाम=जो शब्द संज्ञा और सर्वनाम के बीच आकर उनके बीच संबंध स्थापित करते हैं, उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे- जैसा करोगे वैसा भरोगे।

५) प्रश्नवाचक सर्वनाम=जिन शब्दों के प्रयोग से किन वाक्यों में प्रश्न पूछे जाते है, वह प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे- यहां कौन आया था?

६) निजवाचक सर्वनाम=जब किसी वाक्य में प्रयुक्त शब्दों से प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुष में निजता का बोध होता है, वाह निजवाचक सर्वनाम मौजूद होता है। जैसे- मैं अपना काम स्वयं कर लूंगा।

Similar questions