2.
सर्वनाम शब्दों का प्रयोग क्यों आवश्यक है? यदि सर्वनाम शब्द न होते तो क्या होता?
Answers
Answer:
सर्वनाम उन शब्दों को कहा जाता है, जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा अर्थात किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि के नाम के स्थान पर करते हैं। इसके अंतर्गत मैं, तुम, तुम्हारा, आप, आपका, इस, उस, यह, वह, हम, हमारा आदि शब्द आते हैं।
Explanation:
उदाहरण देखें- "राहुल ने कहा कि राहुल कल विद्यालय नहीं आएगा, क्योंकि राहुल को कल जयपुर जाना है। राहुल, राहुल के मामा जी के घर जा रहा है क्योंकि राहुल को राहुल की नानी जी से मिलना है। राहुल की नानी जी बीमार हैं।"
उपरोक्त पंक्तियों में राहुल संज्ञा शब्द है और बार-बार पुर्नावृति के कारण भाषा सटीक नहीं लग रही है और बोलने के प्रवाह में भी रुकावट आ रही है। इन्हीं पंक्तियों में सर्वनाम का प्रयोग करके हम इस प्रकार से लिख या बोल सकते हैं-
"राहुल ने कहा कि कल वह विद्यालय नहीं आएगा, क्योंकि उसे कल जयपुर जाना है। वह अपने मामा जी के घर जा रहा है क्योंकि उसे अपनी नानी जी से मिलना है। उसकी नानी जी बीमार हैं।"
इन पंक्तियों में राहुल शब्द की पुर्नावृति से बचने के लिए वह, उसे, अपने, अपनी, उसकी शब्दों का प्रयोग किया है। ये शब्द सर्वनाम कहलाते हैं।