Hindi, asked by vedantkodle2000, 4 months ago

2) सत्य बोलना पुन्य का काम है (वाक्य भेद
बताइए)​

Answers

Answered by shahrinmim123
0

Answer:

...................

Answered by bhatiamona
0

सत्य बोलना पुन्य का काम है (वाक्य भेद  बताइए)​

सत्य बोलना पुन्य का काम है

सरल वाक्य (रचना के आधार पर)

सरल वाक्य : उन वाक्यों को कहा जाता है जिस में  एक ही क्रिया एवं एक ही कर्ता होता है और एक विधेय  या जिस वाक्य में एक ही उद्देश्य होता है | सरल वाक्य को साधारण वाक्य भी कहा जाता है।

विधानवाचक वाक्य (अर्थ के आधार पर)

विधानवाचक वाक्य : अर्थ के आधार पर यह एक विधान वाचक वाक्य है, क्योंकि इस वाक्य में किसी कार्य के किए जाने की इच्छा का बोध होता है।  विधानवाचक वाक्य में किसी कार्य के पूर्ण होने का बोध होता है।  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/4099522

वह पुस्तक लेने बाज़ार गया। (संयुक्त वाक्य में)

Similar questions