2.तुलसीदास ने कौन सा दीपक हृदय में रखने की बात की है ? *
1 point
राम जी के नाम रूपी दीपक की
शिव जी के नाम रूपी दीपक की
लक्ष्मण जी के नाम रूपी दीपक की
सीता जी के नाम रूपी दीपक की
Answers
प्रश्न :- तुलसीदास ने कौन सा दीपक हृदय में रखने की बात की है ? *
राम जी के नाम रूपी दीपक की
शिव जी के नाम रूपी दीपक की
लक्ष्मण जी के नाम रूपी दीपक की
सीता जी के नाम रूपी दीपक की
उतर :- राम जी के नाम रूपी दीपक की l
तुलसीदास श्री राम जी के भगत थे l उनका कहना था कि यदि हम अपने मन के भीतर और बाहर दोनों स्थानों पर उजाला करना चाहते है तो हमें राम नाम रूपी मणि दीपक को हृदय में धारण करना चाहिए l ऐसा करने से अज्ञान रूपी अन्धकार नष्ट हो जाएगा और ज्ञान रूपी उजाला प्राप्त होगा ।
तुलसीदास जी ने ' रामचरितमानस ' की रचना भी की थी l
यह भी देखें :-
छत्रपति शिवाजी महाराज ने जब अपने देश को स्वतंत्र कराने का संकल्प किया तब उनकी आयु कितनी थी?
https://brainly.in/question/40387253
सही जवाब है...
➲ राम जी के नाम रूपी दीपक की
✎... तुलसीदास ने राम जी के नाम रूपी दीपक को अपने हृदय में रखने के बात कही है।
तुलसीदास कहते हैं...
राम-नाम-मनि-दीप धरु, जीह देहरी द्वार।
‘तुलसी’ भीतर बाहिरौ, जौ चाहसि उजियार॥
अर्थात यदि आप अपने हृदय के अंदर बाहर दोनों जगह उजाला करना चाहते हो तो राम नाम रूपी मणि के दीपक के प्रकाश को अपने हृदय के द्वार पर रखो। अपने हृदय में राम नाम रूपी दीपक को जलाने से ना केवल अपने अंदर प्रकाश होगा बल्कि अपने आसपास घर-बाहर सब जगह प्रकाश होगा अर्थात मन में राम नाम का भाव रखने से अपने-आप ही ज्ञान का मन में ज्ञान का प्रकाश फैलेगा।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
रामचरितमानस (तुलसीकृत रामायण) के कौनसे काण्ड में 314 दोहे हैं? *
अयोध्याकाण्ड
सुन्दरकाण्ड
उत्तरकाण्ड
किष्किन्धाकाण्ड
https://brainly.in/question/37007404
"महा अजय संसार रिपु, जीति सकई सो बीर'' पंक्तियाँ किस कवि द्वारा लिखित हैं?
(A) सूरदास
(B) तुलसीदास
(C) कबीरदास
(D) बिहारी
https://brainly.in/question/37503394
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○