2. तुम गाँव मे एक मेला देखकर आए
- हो । उसके बारे में अपने मित्र / सहेली
को पत्र लिखो
1:58pmi
Answers
तुम गाँव मे एक मेला देखकर आए - हो । उसके बारे में अपने मित्र / सहेली को पत्र लिखो :
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला
171001
प्रिय रितु ,
हेल्लो रितु आशा करती हूँ कि तुम ठीक होगी। मैं इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें अपने एक अनुभव के बारे में बताना चाहती हूँ | मैं अपने गाँव के दोस्तों के साथ गाँव में मेला देखना गई थी | मेला देखने का मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा | मैंने पहली बार मेला देखा | मेला बहुत बड़ा था , चारों तरफ़ तरह-तरह की दुकाने लगी हुई थी | एक तरफ़ तो खाने के तरह-तरह के व्यंजन लगे हुए थे | एक तरफ़ झूले लगे हुए थे | मैंने दोस्तों के साथ झूले भी झूले | मुझे बहुत आनन्द आया | मेला देखने और घूमने में बहुत मजा आता है | तुम भी एक बार जरुर मेला देखने जाना | अपना ध्यान रखना , तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगी |
तुम्हारी सहेली ,
ज्योति |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/4425329
आपके मित्र का बनाया हुआ मॉडल अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान मेले के लिए चुन किया गया है । उसे बधाई देते हुए पत्र