2 तु माझ्या दृष्टीकोनातील भारत रूस मधील 2047 madhil bharat hindi
Answers
Explanation:
भारत और रूस के बीच सैन्य तकनीक को लेकर समझौता हो गया है. इस समझौते के दोनों ही देश 2021-2031 यानि एक दशक तक सैन्य स्तर पर तकनीकी का आदान प्रदान करेंगे. भारत और रूस के बीच 2+2 डायलॉग के बीच इस अहम समझौते पर मुहर लगी.
भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'रूसी रक्षा मंत्री, जनरल सर्गेई शोइगु के साथ रक्षा सहयोग पर उपयोगी द्विपक्षीय चर्चा हुई है. भारत रूस के साथ अपने रणनीतिक समझौते को विशेष महत्व देता है'. राजनाथ सिंह ने ये भी कहा कि भारत रूस के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों की तहेदिल से सराहना करता है. हम ये उम्मीद करते हैं कि आने वाले दिनों में इस समझौते से समूचे भूभाग में शांति, सौहार्द और स्थायित्व रहेगा. भारत और रूस में कई समझौते, कॉन्ट्रैक्ट, प्रोटोकॉल्स पर भी सहमति बनी है. इस बारे में रक्षा मंत्री ने ट्वीट भी किया है.