( 2 ) तुमने इस बार छुट्टियों में क्या-क्या किया, यह अपने मित्र को कम्प्यूटर पर ई-मेल द्वारा बताना हो, तो
क्या लिखोगे?
Answers
Answered by
32
Explanation:
तुमने इस बार छुट्टियों में क्या-क्या किया, यह अपने मित्र को कम्प्यूटर पर ई-मेल द्वारा बताना हो, तो क्या लिखोगे?
पेमानद,
स्टेशन रोड,
गांधीनगर |
२६ जान्युआरी, २०१६
प्रिया मित्र सुमन,
इस बार हमने छुट्टियों अहमदाबाद में ही बिताने का निर्णय किया था | इसलिए मुझे इस अवकाश का उचित ढंग से उपयोग करना था |मैं नित्य प्रात:काल व्यायाम शाला जाता था | वहा तरह-तरह के व्यायाम के साथ-साथ योग का भी अभ्यास करता था |दोपहर को भोजन के बाद कुछ समय दूरदर्शन देखता था |अपराह्न में साइकिल पर बैठकर मै कंप्यूटर क्लास में जाता था |शाम को वही से हमारी दुकान पर जाता था और आठ बजे पिताजी के साथ घर लेटता था |श्याम को दूरदर्शन देखता था या बहन के साथ कैरम खेलता था |
इस तरह छुट्टी के दिन कब बिता गए, इसका पता ही न चला |
तुम्हारा मित्र,
shrestha
Similar questions