Hindi, asked by 2980misbah9crssis, 5 months ago

2-टाॅपिक
मोबाइल फोन खरीदने की जिद करने वाले अपने छोटे भाई को फोन के लाभ और हानि बताते हुए एक पत्र लिखिए|
* पत्र लिखने के दौरान वर्तनी वाक्य संरचना आदि संबंधी शुद्धता का ध्यान रखें|
* विराम चिन्हों का ठीक से प्रयोग करें|​

Answers

Answered by adil589
1

Answer:

मोबाइल फोन खरीदने की जिद करने वाले अपने छोटे भाई को फोन के लाभ और हानि बताते हुए एक पत्र लिखिए|

* पत्र लिखने के दौरान वर्तनी वाक्य संरचना आदि संबंधी शुद्धता का ध्यान रखें|

* विराम चिन्हों का ठीक से प्रयोग करें|

Answered by sombirnaag976
7

Answer:

१२५ , विकासनगर , लखनऊ -७५

दिनांकः ११/०७/२०१८

प्रिय राजेश

सदा प्रसन्न रहो

आशा है कि तुम स्वस्थ व आनंद के साथ होगे . साथ ही तुम मन लगाकर अपनी पढाई कर रहे होगे . मुझे पिता जी के पत्र द्वारा ज्ञात हुआ कि तुम पढ़ाई में अपना ध्यान न लगाकर अपना अधिक समय मोबाइल स्मार्टफ़ोन में बिता रहे हो .यह अच्छी बात नहीं है राजेश ! तुम्हें बड़ी तकलीफों के साथ इलाहाबाद भेजा गया है तुम्हारी मेडिकल की पढ़ाई व कोचिंग फीस पिता जी कैसे वहन कर रहे हैं , यह दशा वही जानते हैं .स्वयं अपनी इच्छा को मारकर हमारी इच्छाएँ पूर्ति में लगे रहते हैं उन्होंने तुम्हे इलाहाबाद मेडिकल की पढ़ाई के लिए भेजा था ताकि तुम पढ़ लिख कर डॉक्टर बन सको .लेकिन अब ज्ञात हुआ कि तुम अपना अधिक समय फेसबुक , व्हाटएप्प में बिताते हो इससे तुम्हारी आँखें भी ख़राब होती है , साथ ही एकाग्रता भी नष्ट होती है .तुम्हे मोबाइल इसीलिए दिया गया था ताकि तुम घरवालो व प्रिय जनों से बात कर सको नयी अध्ययन सामग्री व भर्तियों के बारे में सूचना प्राप्त कर सको .लेकिन तुम स्मार्टफ़ोन , अपने समय व पिताजी के धन का दुरुपयोग कर रहे हो .

मुझे विश्वास है कि तुम स्मार्टफ़ोन की लत छोड़कर अपना ध्यान , अध्ययन में लगाओगे .जिस कार्य के लिए तुम इलाहाबाद गए हो वह पूरा करके पिताजी का नाम रोशन करोगे .शेष कुशल है .

माताजी व पिताजी का आशीर्वाद तुम्हारे साथ है .

तुम्हारे पत्र की आशा में .

तुम्हारा अग्रज

रजनीश कुमार

Explanation:

I hope you like my answer.....

So Mark me the brainllest.....

Similar questions