Hindi, asked by opn0333, 4 days ago

2. दिए गए शब्दों को सही तालिका में लिखिए। (तीन बजे, धीरे, बहुत गंदी, दो साल पहले, अचानक, प्रतिदिन, घर, थोड़ा, मेरे सामने, बहुत, बाहर, कुछ) परिमाणवाचक रीतिवाचक कालवाचक स्थानवाचक​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

जिन शब्दों से क्रिया की विशेषता का बोध होता है उन्हें क्रियाविशेषण कहते हैं। जैस - वह धीरे-धीरे चलता है। इस वाक्य में 'चलता' क्रिया है और 'धीरे-धीरे' उसकी विशेषता बता रहा है। अतः 'धीरे-धीरे' क्रियाविशेषण है।

इसके 4 प्रकार है : 1. रीतिवाचक 2. कालवाचक 3. स्थानवाचक 4. परिणामवाचक.

Answered by ParikshitPulliwar
0

Answer: जिन शब्दों से क्रिया की विशेषता का बोध होता है उन्हें क्रियाविशेषण कहते हैं। जैस - वह धीरे-धीरे चलता है। इस वाक्य में 'चलता' क्रिया है और 'धीरे-धीरे' उसकी विशेषता बता रहा है। अतः 'धीरे-धीरे' क्रियाविशेषण है।

इसके 4 प्रकार है :

अनुक्रम

1 स्थानवाचक

2 कालवाचक

3 परिमाणवाचक

4 रीतिवाचक

स्थानवाचक

जो अविकारी शब्द किसी क्रिया के संपादित होने के स्थान का बोध कराते हैं, उन्हें स्थानवाचक क्रियाविशेषण कहते हैं।

जैसे- यहाँ, वहाँ, कहाँ, जहाँ, सामने, नीचे, ऊपर, आगे, भीतर, बाहर आदि।

उदाहरण-

श्रेया गोस्वामी वहाँ चल रही है। इस वाक्य में "वहाँ" चल क्रिया के व्यापार-स्थान का बोध करा रही है।

कालवाचक

जो अविकारी शब्द किसी क्रिया के होने का समय बतलाते हैं, उन्हें कालवाचक क्रियाविशेषण कहते हैं।

जैसे- परसों, पहले, पीछे, कभी, अब तक, अभी-अभी, बार-बार।

मैं प्रतिदिन स्कूल जाता हूँ।

परिमाणवाचक

जो अविकारी शब्द किसी क्रिया के परिमाण अथवा निश्चित संख्या का बोध कराते हैं, उन्हें परिमाणवाचक क्रियाविशेषण कहते हैं।

जैसे- बहुत, अधिक,अधिकाधिक पूर्णतया, सर्वथा, कुछ, थोड़ा, काफ़ी, केवल, यथेष्ट, इतना, उतना, कितना, थोड़ा-थोड़ा, तिल-तिल, एक-एक करके, आदि।

रीतिवाचक

जो शब्द किसी क्रिया के करने के तरीके/रीति का बोध कराए, वह रीतिवाचक क्रियाविशेषण कहलाते है।

जैसे धीरे–धीरे,जल्दी,रोज़,आदि।

Similar questions