Hindi, asked by chairanyakharade, 18 days ago

2) 'ठेलेवाला' इस विषय पर अपने विचार 25 से 30 शब्दों में लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
7

'ठेलेवाला' इस विषय पर अपने विचार 25 से 30 शब्दों में लिखिए।​

ठेलेवाला : ठेलेवालाा वह व्यक्ति होता है, जो हर किसी मध्यमवर्गीय परिवार की जिंदगी का में अहम भूमिका निभाता है। ठेलेवाला वह व्यक्ति है जो घर-घर गली-गली घूमकर वो आवश्यक वस्तुएं बेचता है, जिसकी सभी परिवारों को जरूरत होती है। इस तरह ठेलेवाला गृहस्थ परिवार के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन जाता है।

ठेले वाले अनेक रूपों में जगह जगह अपने वस्तुएं बेचते हैं, चाहे वह सब्जी का ठेला हो, खिलौनों का ठेला हो, चाट पकौड़ी टिक्की का ठेला हो, अन्य किसी खाने-पीने की वस्तुओं का ठेला हो, अन्य रोजमर्रा की वस्तुओं का ठेला हो। यह सभी वस्तुएं जीवन के क्रियाकलापों की आवश्यक वस्तुएं होती हैं, जिनको ठेलेवाला घर-घर लोगों को सहज सुलभ कराता है।

Similar questions