2. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (LAQs)-
क) सिद्धार्थ और देवदत्त का झगड़ा कैसे सुलझा? (HOTS)
ख) दोनों राजकुमारों में से हंस सिद्धार्थ के पास ही क्यों गया? (VBQ)
भाष
56
Answers
Answer:
ख) उत्तर - दोनों राजकुमारों में हंश सिद्धार्थ के पास गया क्योंकि एक दिन राजकुमार सिद्धार्थ अपने बागीचे में टहल रहे थे। उन्होंने आकाश की तरफ एक उड़ते हुए देखा तभी अचानक एक तीर हंस के लग गया। हंस लड़खड़ाता हुआ नीचे गिर गया।
राजकुमार सिद्धार्थ के क़दमों में गिर गया। राजकुमार सिद्धार्थ ने हंस को अपनी गोद में उठाया और उसका तीर निकाल दिया। अपने कपड़ा फाड़कर हंस के बांध दिया। तभी अचानक से राजकुमार सिद्धार्थ के भाई राजकुमार देवदत्त वहां आए। उन्होंने कहा कि ये हंस मेरा है। इसे मुझे से दो। राजकुमार सिद्धार्थ ने कहा, "मारने वाले से बचने वाला बड़ा होता है" इसलिए मै हंस नहीं दूंगा। फिर दोनों राजकुमार राजा के पास गए । राजकुमार देवदत्त ने कहा, " महाराज ये हंस मेरा है इसे मुझे देदीजीए ।
महाराज ने कहा, " ठहरो " हंस खुद फैसला करेगा कि उसे किसके पास रहना है। महाराज ने कहा, " हंस को बीच में रख दो" तब हंस लड़खड़ाता हुआ राजकुमार सिद्धार्थ के पास इसलिए गया।