Political Science, asked by durgeshyadav7672, 2 months ago

2. दी स्टेट इन थिअरी एंड प्रैक्टिस किसकी कृति है​

Answers

Answered by shishir303
0

➲ दि स्टेट इन थिअरी एंड प्रैक्टिस (The State in Theory and Practice) हैरोल्ड लॉस्की (Harold Laski) की कृति है।

✎... हैरोल्ड जोसेफ लॉस्की ब्रिटेन के एक प्रसिद्ध राजनीतिक सिद्धांतकार, अर्थशास्त्री, लेखक और प्रवक्ता थे। वह राजनीति में भी सक्रिय रहे और ब्रिटेन की लेबर पार्टी के अध्यक्ष भी रहे। उनका जन्म इंग्लैंड के मैनचेस्टर में एक यहूदी परिवार में 30 जून 1893 को हुआ था। ’दि स्टेट इन थिअरी एंड प्रैक्टिस’ लास्की की रचना है। उनकी अन्य प्रमुख कृतियों के नाम है अथॉरिटी इन मॉडर्न मॉडर्न स्टेट, द ग्रामर ऑफ पॉलिटिक्स, लिबर्टी इन मॉडर्न स्टेट, द अमेरिकन प्रेसिडेंसी आदि।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions