Hindi, asked by princysarkar28, 9 months ago

2. दूसरे संवाद के आधार पर लिखिए कि परशुराम ने अपने विषय में
सभा में क्या-क्या कहा? अथवा
परशुराम की चारित्रिक विशेषताएं लिखिए​

Answers

Answered by ArpitPandey17
3

Answer:

परशुराम जी ने कहा था उन्होंने कितने युद्ध अपने पराक्रम द्वारा जीते हैं और कैसे इस धरती को क्षत्रियों से खाली किया है और यह शिव का धनुष भी उठाना आसान नहीं है और आगे उन्होंने कहा की लक्ष्मण अभी बालक है इसीलिए उनकी शक्ति को अच्छी तरह से जानता नहीं है

उनकी चारित्रिक विशेषताओं में हम कुछ बातों को शामिल कर सकते हैं ;जैसे कि -

1:-उनको क्रोध बहुत ज्यादा आता है

2:-वे एक पराक्रमी योद्धा के तौर पर जाने जाते हैं

3:-वह शिव के परम भक्त हैं और अपने आराध्य का अपमान सहन नहीं कर सकते

Similar questions