Hindi, asked by dewanganh885, 19 days ago

2. देश के चार राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम से लाभ एंव लाभार्थी लिखि
2021

Answers

Answered by shishir303
0

¿ देश के चार राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम से लाभ एंव लाभार्थी लिखिए।

✎... देश के चार राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम के नाम, उनके लाभ और उनके लाभ इस प्रकार हैं...

➲  समन्वित बाल विकास सेवा (आईसीडीएस)

लाभ : टीकाकरण, स्वास्थ्य की नियमित जांच, स्वास्थ्य सेवा, उपचार, पूरक आहार, पोषण व स्वास्थ्य शिक्षा।

लाभार्थी : 3 से 6 वर्ष के बच्चों के समूह

दोपहर का भोजन कार्यक्रम (एमडीएमपी)

लाभ : प्राइमरी स्कूल के बच्चों को संपूरक आहार प्रदान करना।

लाभार्थी : 6 से 11 वर्ष की उम्र के बच्चे।

राष्ट्रीय पोषण अधिनियम संबंधी एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम (एनएएसीपी)

लाभ : लौह तत्व से प्रचुर आहार की खपत को प्रोत्साहित करना और लौह तत्व तथा फोलिक एसिड युक्त संपूरक आहार प्रदान करना। गंभीर रक्ताल्पता के रोगियों का उपचार करने वाला

लाभार्थी : 6 माह से आठ 5 वर्ष के बच्चे

राष्ट्रीय आयोडीन न्यूनता जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम (एनआईडीओसीपी)

लाभ : आयोडीन की कमी से होने वाले रोगों से बचाव, साधारण नमक में आयोडीन की मात्रा मिला यानी आयोडीन युक्त नमक के अधिक से अधिक उपयोग को प्रोत्साहित करना।

लाभार्थी : सामान्य जन हर उम्र वर्ग का सामान्य ज्ञान

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions