2. धातु, चक्का, आग - इन ताना में कौन सा आदि मानव के जीवन में पहला आवश्यक आविष्कार
मानते हो? (दो या तीन वाक्यों में उत्तर द)
Answers
Answer:
आग
Explanation:
क्योंकी आग से वह जंगली जानवरों से बच सकते थे
Answer:
पहला आवश्यक आविष्कार
आदि मानव ने सबसे पहले आग जलाना सीखा ।
प्राचीन मानव औजार बनाने के लिए एक पत्थर पर दूसरे पत्थर से चोट मारते थे। इस प्रक्रिया में पत्थरों के आपस में टकराने पर चिनगारी निकली होगी और इस प्रकार मानव ने आग जलाना सीख लिया होगा।
उस समय गुफाओं में रहने वाले आदिमानवों ने गुफा के मुँह पर आग जलाना शुरू कर दिया ताकि जंगली जानवर अंदर ना आ सके। धीरे धीरे सर्दी के मौसम में तूफानी रातों से राहत पाने में भी आग का इस्तेमाल करना आदिमानव को आ गया और तब से आग का आविष्कार मानव की महान खोजों में शामिल हो गया।
Explanation:
इस प्रकार आग की खोज संयोग से हुई। आदिमानव ने जब चकमक पत्थर की सहायता से आग जलाना सीख लिया तो वह रात के समय गुफा में आग जलाकर जंगली जानवरों से अपनी रक्षा करने लगा। उसने उजाला करना सीख लिया। आग में वह मांस से भूनकर खाने लगा।
आग का अविष्कार पुराने पाषाण काल 25 लाख वर्ष पूर्व हुआ था। उस समय के मानव ने किया था पत्थर से पत्थर टकराने से आग की चिनगारी निकलती है उसी से आग जलाते थे।