Hindi, asked by rajveersinghspm, 4 months ago

2 to 3 min speech on mobile ki kranti in hindi​

Answers

Answered by yadavmahak574
0

Answer:

भारत में मोबाईल क्रांति ने ऐसा चमत्कार किया है कि 85 करोड़ से अधिक लोग मोबाईलधारी हो गए है । वैसे दुनिया में मोबाईल धारकों की संख्या अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार यूनियन के मुताबिक इस वर्ष पाँच अरब तक पहुँच गई है । भारत में 31 प्रतिशत से अधिक लोगों के पास शौचालय है जबकि 57 प्रतिशत से अधिक लोगों के पास मोबाईल । लिहाजा मोबाईल गवर्नेस का दायरा बढ़ता जा रहा जा रहा है।

दुनिया आपकी मुट्ठी में :-

मोबाईल की दुनिया के इस स्लोगन में वह तासीर है कि हर वर्ग इससे जुड़ता ही या यूँ कहें कि इसकी गिरफ्त में आता जा रहा है । मोबाईल को लोग जहाँ अपना स्टेट्स सिंबल मानने लगे हैं , वहीं अब आम आदमी की जिंदगी का एक अनिवार्य अंग जैसा बन गया है ।

सामाजिक , आर्थिक विकास की क्रांति में मोबाईल फोन का सकारात्मक योगदान है । मोबाईल लोगों को न केवल नजदीक ले आया है बल्कि सूचना संपन्न कराने में भी अहम् भूमिका निभा रहा है । मोबाईल ने सूचना तक पहुँच का लोकतंत्रीकरण किया है और आर्थिक मौके भी तैयार किये हैं । मोबाईल टेक्नोलॉजी शहरी संपन्न और ग्रामीण वंचित वर्ग के बीच व्याप्त तकनीकी खाई को पाटने के क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली तकनीक के रूप में उभरा है ।

Explanation:

Hope it will help

Similar questions