Biology, asked by jinendradewangan16, 5 months ago

2. उपापचय के दौरान सूक्ष्मजीव गैसों का निष्कासन करते हैं, उदाहरण
द्वारा सिद्ध करें।​

Answers

Answered by rawatritiksingh84
4

Answer:

डोसा व इडली (Dosa and Idli) निर्माण दाल-चावल के आटे को गीला कर जीवाणु द्वारा किण्वित कराने के उपरांत होता है। किण्वन के कारण आटे में से CO2, निकलती है। इस क्रिया को खमीर उठाना कहा जाता है । इस क्रिया के बाद आटा ढीला व मुलायम तथा फूली हुई आकृति वाला बन जाता है । इस आटे के द्वारा डोसा व इडली बनाया जाता है।

स्विस चीज (Swiss cheese) में पाये जाने वाले बड़े-बड़े छिद्र प्रोपिओनिबैक्टीरियम शारमैनाई नामक जीवाणु द्वारा अधिक मात्रा में उत्पन्न CO2, के कारण होते हैं। रॉक्यूफोर्ट चीज़ एक विशेष प्रकार के कवक पेनीसीलियम रॉक्वीफोर्टी (Penicillium roqueforti) की सहायता से तैयार किया जाता है। इस प्रकार के पनीर में विशिष्ट सुगंध होती है।।

उम्मीद करता हूं कि यह उत्तर आपकी करे।

Answered by innocentboy12386
0

Explanation:

dhdjdndnjdjdjjdjdjdjsjsjssjsjhs

Similar questions