Hindi, asked by praveenpal346, 10 months ago

..
2. उद्धव ने गोपियों को क्या सन्देश दिया?​

Answers

Answered by davinderkamboj2019
40

Answer:

उद्धव ने गोपियों को कृष्ण के द्वारा भिजवाया गया योग संदेश दिया।

Answered by bhatiamona
32

उद्धव ने गोपियों को क्या सन्देश दिया?​

उद्धव गोपियों के पास  योग साधना का संदेश लेकर गए थे| उद्धव  गोपियों को कहा की वह अपने मन में नियन्त्रण रखने की सलाह दी |  गोपियों ने इस योग संदेश की कल्पना भी नहीं की थी | उस संदेश से उनकी सहनशक्ति टूट गई| इस योग संदेश ने गोपियों की विरह अग्नि में घी का काम किया | उद्धव उन्हें योग मार्ग पर चलने का उपदेश देने लगे, जिससे गोपियों को उद्धव का यह संदेश पसंद नहीं आया।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/19193165

गोपियों को उद्धव का दिया हुआ संदेश क्यों पसंद नहीं आया?

Similar questions