..
2. उद्धव ने गोपियों को क्या सन्देश दिया?
Answers
Answered by
40
Answer:
उद्धव ने गोपियों को कृष्ण के द्वारा भिजवाया गया योग संदेश दिया।
Answered by
32
उद्धव ने गोपियों को क्या सन्देश दिया?
उद्धव गोपियों के पास योग साधना का संदेश लेकर गए थे| उद्धव गोपियों को कहा की वह अपने मन में नियन्त्रण रखने की सलाह दी | गोपियों ने इस योग संदेश की कल्पना भी नहीं की थी | उस संदेश से उनकी सहनशक्ति टूट गई| इस योग संदेश ने गोपियों की विरह अग्नि में घी का काम किया | उद्धव उन्हें योग मार्ग पर चलने का उपदेश देने लगे, जिससे गोपियों को उद्धव का यह संदेश पसंद नहीं आया।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/19193165
गोपियों को उद्धव का दिया हुआ संदेश क्यों पसंद नहीं आया?
Similar questions