Physics, asked by vedprakqshsoni388, 7 months ago

2 विभवान्तर क्या है? इसका मात्रक लिखिए।​

Answers

Answered by MysteriousAryan
0

answer

प्रश्न विभवान्तर क्या है? इसका मात्रक लिखिए।

उत्तर विद्युत विभवांतर (Electric Potential Difference)

वह कार्य जो एकांक आवेश को एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक लाने में किया जाता है, को किसी धारावाही विद्युत परिपथ के दो बिन्दुओं के बीच विद्युत विभवांतर कहते हैं।

दूसरे शब्दों में, किसी दो बिन्दुओं यथा बिन्दु A तथा B, के बीच, विद्युत विभव में अंतर होता है, तो उस बिन्दु, जिसपर विभव ज्यादा हो से कम विभव वाले बिन्दु पर विद्युत धारा प्रवाहित होने लगती है या होती है। विद्युत विभव में यह अंतर विभवांतर या विद्युत विभवांतर कहलाता है।

potential difference between A and B

दो बिन्दुओं के बीच विभवांतर में साम्यावस्था बनाये रखने के लिये ही विद्युत धारा एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु की ओर प्रवाहित होती है।

अत: दो बिन्दुओं के बीच विभवांतर (

V

) = किया गया कार्य (W)/ आवेश (Q)

Potential difference is equal to work done divided by chargeजहाँ,

V= विभवांतर

तथा W= किया गया कार्य तथा

Q= विद्युत आवेश है।

तीनों राशियों (परिमाणों), v, W तथा Q

में से किसी दो के ज्ञात रहने पर तीसरे राशि की गणना समीकरण (i) की मदद से की जा सकती है।

Similar questions